फ़िल्म जगत की जानी मानी राखी सावंत ने शादी कर ली है। इस बात का खुलासा आज स्वयं राखी सावंत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज में आदिल की हो गयी।

उल्लेखनीय है कि फ़िल्म जगत में जानी मानी राखी सावंत किसी पहचान की मोहताज नहीं है। आज उन्होंने अपनी शादी करने का खुलासा स्वयं अपने ट्विटर अकाउंट से किया है। उन्होंने कहा कि आज में आदिल की हो गयी। इसमें उन्होंने दो फ़ोटो भी डाली हैं जिनमें से एक मे वह आदिल के साथ शादी का रजिस्ट्रेशन रजिस्टर पर दस्तखत करती नजर आ रही हैं तो दूसरी फोटो में दोनों लोग (शायद ) शादी का रजिस्ट्रेशन हाथ मे लिये हुये फोटो खिंचवा रहे हैं।
कौन हैं आदिल
राखी सावंत के ट्विटर अकाउंट पर यह फ़ोटो डालने के बाद उनके फेन यह जानने के प्रश्न कर रहे हैं कि आदिल कौन हैं ? मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आदिल की लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक वह एक बिजनेसमैन हैं और वह कर्नाटक के मैसूर में यूज्ड कार्स में मैनेजिंग डायरेक्टर हैं और उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट में बैचलर की डिग्री हासिल की है।