सपा मुखिया अखिलेश यादव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस,, मीडिया से कही ये बात

लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज पार्टी कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की । इस अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए सपा मुखिया श्री यादव ने प्रेस कांफ्रेंस शुरू करने से पहले सभी को युवा दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज देश राष्ट्रीय युवा दिवस मना रहा है पूरा देश स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मना रहा है। हम समस्त देशवासियों को विवेकानंद जी की जयंती पर बहुत-बहुत बधाई देते हैं।

श्री यादव ने कहा कि आदरणीय उदय प्रताप जी और दीपक कबीर को धन्यवाद और बधाई दूंगा कि आज के दिन उन्होंने अच्छा काम करके नेताजी को याद करते हुए नेताजी का संघर्ष को याद किया। उन्होंने कहा कि आज जहां नेता जी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन है उसी दिन आपने नेताजी के नाम पर कैलेंडर निकालने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि इस कैलेंडर में हर महीने में कहीं ना कहीं समाजवादी लोगों को समाजवादी चिंतक दिखाई दे रहा है उन्होंने कहा कि जहां से शुरुआत हुई है धरतीपुत्र और नेताजी का नाम है वहां सबसे पहले हमारी पार्टी का झंडा गीत जो उदय प्रताप जी ने लिखा था वह भी दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि आज जयंती पर यह भी संकल्प लेते हैं कि जो रास्ता दिखाया था स्वामी विवेकानंद जी ने उस रास्ते पर चल के समाज और राष्ट्र का भला हो सकता है। सुनिए पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस

Leave a Comment