देश की राजनीतिक जगत के लिए आज एक बहुत बड़ी दुखद खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव का गुरुवार की देर रात गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया । इस बात की जानकारी उनकी बेटी सुभाषिनी नहीं ट्वीट करके दी। उन्होंने कहा कि पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा था जहां आज उनका निधन हो गया। उनके निधन की सूचना पर राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जनता दल यूनाइटेड के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का जन्म तो मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में हुआ था मगर उन्होंने अपने पूरा राजनीतिक जीवन बिहार में में दिया। रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 1974 में श्री यादव पहली बार लोकसभा के सांसद निर्वाचित हुए और वह सात वार लोकसभा सांसद रहे। इसके अलावा बिहार के मधेपुरा से हुए 4 बार विधायक रहे । केंद्र में जब भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी तो वह उस सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे रहे थे । इसके बाद वह राज्यसभा भेज दिए गए थे जहां से वह अपनी अभी भी राजनीति कर रहे थे। वरिष्ठ नेता शरद यादव के निधन की सूचना पर पूरे राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यक्त किया शोक
वरिष्ठ नेता शरद यादव के निधन की सूचना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। पीएम श्री मोदी ने कहा कि शरद यादव के निधन से बहुत दुःख हुआ उन्होंने खुद को मंत्री सांसद के रूप में प्रतिष्ठित किया उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी सम्वेदनाएं





