कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को सलाह देते हुए कहा कि पंजाब का काम पंजाब से ही चलना चाहिए न कि दिल्ली से और उन्हें किसी का रिमोट कंट्रोल नहीं बनना चाहिए।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी द्वारा शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा पंजाब पहुँची। यहां पर सम्बोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पंजाब के सीएम भगवंत मान को सलाह देते हुए कहा कि पंजाब को पंजाब से जी चलना चाहिए और पंजाब को दिल्ली से नही चलना चाहिए। श्री गांधी ने कहा कि वह पंजाब के सीएम भगवंत मान को कहना चाहते हैं कि उन्हें केजरीवाल के दवाब में नही आना चाहिए उन्हें स्वतंत्र रूप से यहां पर काम करना चाहिए। श्री गांधी ने कहा कि मुख्यमंत्री को किसी का रिमोट कंट्रोल नहीं बनना चाहिए।




