लखनऊ । उत्तर प्रदेश मैं बुधवार की देर रात तीन आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। आज जिन आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं उनमें मुजफ्फरनगर के डीएम चंद्रभूषण सिंह भी शामिल है । उन्हें यहां के डीएम पद से हटाकर अपर परिवहन आयुक्त के साथ परिवहन आयुक्त का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जबकि पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी रहे अरविंद मल्लप्पा बंगारी को मुजफ्फरनगर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा चैत्रा बी पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम का एमडी बनाया गया है।
बता दे आपको शासन द्वारा कुछ दिन पहले ही एसएसपी को हटाया गया था उनके स्थान पर संजीव सुमन को वहां का पुलिस कप्तान बनाया गया था। बुधवार की देर रात हुए 3 आईएएस अफसरों के तबादलों में अब यहां के डीएम को भी हटा दिया गया।
