उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को मंगलवार को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है । दरअसल मंगलवार को ए एन टी एफ की आगरा जोन की यूनिट ने अंतर राज्य मादक पदार्थ तस्कर गैंग का पर्दाफाश करते हुए पांच तस्करों को धर दबोचा। टास्क फोर्स टीम को इनके कब्जे से डेढ़ कुंटल गांजा व एक स्कॉर्पियो कार व् कैंटर भी बरामद हुआ है ।

डिप्टी एसपी ने दी विस्तार से जानकारी
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स आगरा जोन के के प्रभारी डिप्टी एसपी इरफान नासिर खान ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि गांजा तस्करों द्वारा एक ट्रक में बड़ी संख्या में गांजा लाया जा रहा है । इस सूचना पर एक्टिव हुई टास्क फोर्स की टीम ने पांच तस्करों को धर दबोचा। इनके कब्जे से डेढ़ कुंटल गांजा व एक स्कॉर्पियो कार व कैंटर ट्रक भी बरामद हुआ है ।
नमक के बोरों के बीच छुपा कर ला रहे थे गांजा

डिप्टी एसपी इरफान नासिर खान ने बताया कि पकड़े गए पांचों तस्कर काफी शातिर दिमाग के हैं और यह लोग नमक के बोरियों के बीच में गांजे को छुपा कर ला रहे थे ताकि किसी को यह भनक न लगे कि इसमें गांजा है । फिलहाल पांचों को धर दबोचा गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों में विवेक कुमार गोलू उर्फ गौतम हसीन खान अजय कुशवाह रामअवतार है जबकि इनका एक साथी विपिन शर्मा फरार है जिसकी तलाश की जा रही है । उन्होंने बताया कि गोलू उर्फ मोरध्वज विपिन पंडित गैंग के सदस्य है जो पूर्व में भी अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में जेल जा चुके हैं । उन्होंने बताया कि पकड़े जाने के डर से विपिन पंडित गाड़ी से आगे आगे चलकर रखी करता है जिससे वह पकड़ा ना जाए।
