(रिपोर्ट – विजय सैनी )
मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में आज सहायक श्रमायुक्त के निर्देशन में आई पी एल यूनिट तितावी में कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यूनिट प्रमुख लोकेश कुमार की अध्यक्षता और एच आर हैड श्रीवास्तव के निर्देशन में डॉ.विजेंद्र बेनीवाल,डॉ.अर्पण जैन मानसिक रोग विशेषज्ञ और डॉ.मनोज कुमार मानसिक सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी कल्याणदेव जिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर से आए और उन्होंने स्टैटस मैनेजमेंट एवं मानसिक बीमारियों के लक्षणों के विषय में कामगारों को विस्तार पूर्वक बताया गया ।
इस अवसर पर चिकित्सकों ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा किए जा रहे स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के बारे में बताया गया है।