Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

चेयरमैन, इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन ने व्यक्त की बजट पर प्रतिक्रिया

रिपोर्ट – विजय सैनी

आईआईए चेयरमैन विपुल भटनागर ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इनकम टैक्स में छूट का दायरा बढ़ाना स्वागत योग्य हैl बजट में जिन 7 प्राथमिकताओं (सप्तऋषि) के बारे में बताया गया है उससे MSME के लिए अनेक व्यावसायिक अवसर उत्पन्न होंगे | कुछ नए व्यावसायिक अवसर waste मैनेजमेंट, ग्रीन ग्रोथ, टूरिज्म, एजुकेशन एवं स्किलिंग, लैब ग्रेड डायमंड्स इत्यादि में सर्जित होंगे l MSME के लिए क्रेडिट गारंटी स्कीम में 9000 करोड़ रूपए का प्रावधान करने का आईआईए स्वागत करता है और कोलैटरल फ्री गारंटीड क्रेडिट की कास्ट में 1% की कमी भी स्वागत योग्य है |

Contact for advertisement : 9415795867

उन्होंने कहा कि डिजिटलाइज़ेश से पारदर्शिता बढ़ेगी व काम आसान ,भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलेगी l इंफ्रास्ट्रक्चर पर बज़ट बढ़ाने से व्यापार को लाभ होगा व रोज़गार सृजन होगा एनसीआर क्षेत्र के उद्योगों के लिए अधिक लाभ की उम्मीद थी क्लीन फ्यूल पर सब्सिडी मिलनी चाहिए थी l कुल मिला कर स्वागत योग्य है बजट ।

Leave a Comment