लखनऊ उत्तर प्रदेश में शुक्रवार की ips अधिकारियों की तबादला एक्सप्रेस चलाई गई। आज यूपी में 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं।

आज जिन आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं उनमें अनंत देव को डीआईजी रेलवे प्रयागराज बनाया गया है वही अजय साहनी सहारनपुर क्षेत्र के नए डीआईजी होंगे इसके अलावा पवन कुमार एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का एसपी बनाया गया है शिव हरी मीणा को एसपी साइबर क्राइम सेल बनाया गया है रोहन प्रमोद बोत्रे को पुलिस अधीक्षक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन बनाया गया है दिनेश त्रिपाठी को पुलिस अधीक्षक 112 बनाया गया है। इसके अलावा विनीत जायसवाल को डीसीपी लखनऊ बनाया गया है कमलेश कुमार दीक्षित को एसपी रूल्स एंड मैनुअल जय प्रकाश सिंह को पुलिस अधीक्षक सुरक्षा मुख्यालय सुनीति को एसपी प्रशासन मुख्यालय बनाया गया है जबकि डॉ अजय पाल अब जौनपुर के नए एसपी होंगे। देखिए पूरी लिस्ट






