गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति ने अपने 2 बच्चों व पत्नी की हत्या करने के बाद खुद आग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । इस दिल दहलाने वाली वारदात की जानकारी तब हुई जब पड़ोसी ने घर से धुआं उठता देखा वह उसके घर पहुंचा तो व्यक्ति जल रहा था । इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस के आला अधिकारी समेत अन्य टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन करना शुरू कर दिया है।

यहां का है मामला
यह पूरा मामला है गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के देवकली गांव का जहां के रहने वाले इंद्र बहादुर मौर्या सब्जी बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। बताया जा रहा है कि आज सुबह इनका एक पड़ोसी ने इनके घर से धुआं उठता देखा तो वह उसके घर पहुंचा तो उसकी चीख निकल गई। घर के अंदर उनके दो बच्चों और पत्नी की लाश पड़ी हुई थी जबकि इंद्र कुमार भी आग में जल रहे थे। कयास लगाए जा रहे हैं कि सब्जी विक्रेता ने अपनी पत्नी और दो बच्चों को धारदार हथियार से मौत की नींद सुलाने के बाद खुद भी आत्मदाह कर लिया।
पुलिस ने कहीं यह बात

गोला थाना क्षेत्र के देवकली गांव में हुई इस हृदय विदारक घटना के संबंध में एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि एक 42 वर्षीय सब्जी विक्रेता इंद्र बहादुर मौर्या के घर रोशनदान से धुआं निकल रहा था जब धुआं देखकर पड़ोसी वहां पहुंचे तो इंद्र बहादुर का शव जल रहा था। इनकी पत्नी और दो बच्चों के शव भी वहीं पड़े थे। एसएसपी श्री ग्रोवर ने बताया कि पूरे मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। इंद्र बहादुर ने ऐसा कदम क्यों उठाया यह भी बहुत चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच हर पहलू से कर रही है।