लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने के लिए बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता विवेक ओबरॉय भी पहुंचे। समिट में पहुंचे अभिनेता विवेक ओबरॉय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लखनऊ में हमेशा माहौल बहुत अच्छा रहता है और यहां के प्रशासन को इस समिति के लिए बधाई देनी चाहिए । यूपी की युवा पीढ़ी बहुत सक्षम है और इन्वेस्टर्स समिट से बहुत कॉन्फिडेंस आता है।
Download our app on playstore for the latest news : uttampukarnews

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए विवेक ओबरॉय ने कहा कि यूपी में योगी आदित्यनाथ के आने से लगातार ग्रोथ हो रहा है और यहां पर अपराधिक घटनाएं लगभग खत्म हो गई है । उन्होंने कहा कि यूपी के युवाओं ने अपने टैलेंट का जलवा पूरी दुनिया को दिखाया है।