जालौन। उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद के डकोर ब्लॉक समेत एक अन्य जगह पर विधायक निधि से निर्मित हेल्थ एटीएम का भाजपा जिलाध्यक्ष ने फीता काटकर लोकार्पण किया है। इस मौके पर सदर विधायक सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

मिली जानकारी के अनुसार जालौन जनपद के सदर विधायक गौरीशंकर वह ने विधायक निधि से हेल्थ एटीएम का निर्माण करवाया है ताकि लोगों को सुविधा मिल सके ।

इसी कड़ी में शनिवार को जिले के डकोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं पिंडारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर विधायक निधि से नवनिर्मित हेल्थ एटीएम का भाजपा जिलाध्यक्ष रामेन्द्र सिंह बना जी एवं डॉ एनडी शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर लोकार्पण किया। इस अवसर पर सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा व नीरज द्विवेदी सुनील कांत तिवारी अमित उपाध्याय हरिश्चंद्र सिरोठिया शैलेंद्र राजपूत मुन्ना राजपूत जीतू राजपूत मंडल अध्यक्ष बृजेश निरंजन एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




