प्रभाकर चौधरी को भेजा गया बिजनौर एसपी का अतिरिक्त चार्ज देकर,, पढ़िये आदेश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के एसपी को हुए ब्रेन हेमरेज के बाद जिले की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सीतापुर में 11 वी वाहिनी के सेनानायक प्रभाकर चौधरी को तत्काल प्रभाव से बिजनौर एसपी का चार्ज देकर उन्हें वहाँ जाने का आदेश जारी किया गया है।
उल्लेखनीय है कि बीते कल बिजनौर जनपद के पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह को उस समय ब्रेन हेमरेज हुआ था जब वह इवनिंग वॉक कर रहे थे। एसपी की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें तत्काल रूप से मेरठ के अस्पताल भिजवाया गया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभी भी एसपी बिजनौर दिनेश सिंह का उपचार किया जा रहा है। इन परिस्थितियों में जिले की कानून व्यवस्था में कोई रुकावट न आये इसको लेकर शासन ने आज सीतापुर में 11 वी वाहिनी के सेनानायक प्रभाकर चौधरी को बिजनौर जिले का चार्ज देते हुए उन्हें तत्काल वहाँ पहुँचने के निर्देश जारी किए हैं।

आदेश

एसपी महोबा के पति हैं दिनेश सिंह

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिजनौर जिले के कप्तान दिनेश सिंह की पत्नी सुधा सिंह अपने पति की तबियत खराब होने के चलते उनकी देखरेख करने के लिए उनके पास छुट्टी लेकर पहुंच गई हैं इसके चलते आईपीएस अपर्णा गुप्ता को महोबा का चार्ज देकर उन्हें वहां की कानून व्यवस्था संभालने के लिए भेजा गया है।

Leave a Comment