कलश यात्रा में शामिल होने आए हाथी ने ली 3 की जान,,, यूपी के इस जनपद में हुई दर्दनाक घटना

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद में गुरुवार की दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब यज्ञ के लिए हो रही कलश यात्रा में चल रहा हाथी अचानक बिदक गया। जिससे वहां अफरातफरी मच गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मदमस्त हुए हाथी ने एक बच्चे व दो महिलाओं की जान ले ली। इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँची वन विभाग और पुलिस की टीमों ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद हाथी पर काबू पाया।

यह थी घटना

गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर माफी गांव में 16 फरवरी से 24 फरवरी तक श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन होना था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आयोजन के पहले दिन कलश यात्रा निकाली जा रही थी। और कलश यात्रा में दो हाथी के अलावा ऊंट को भी शामिल किया गया था।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यज्ञ में आये हाथी को गोखपुर ग्रामीण विधानसभा सीट से विधायक विपिन सिंह का एक हाथी को महावत बुकिंग पर लेकर आया था। कलश यात्रा अभी शुरु होने वाली थी कि हाथी बिदक गया और कलश यात्रा में शामिल गांव के शंकर उपाध्याय की पत्नी कांती देवी, दिलीप मद्देशिया की पत्नी कौशिल्या देवी व उनके नाती चार वर्षीय कृष्णा को सूंड में लपेटकर पटकने के बाद पैर से दबा दिया।

अचानक हुई इस घटना से वहाँ खुशियां मातम में बदल गयी और स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी। मौके पर पहुँची वन विभाग की टीमों ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद मदमस्त हाथी पर काबू पाया।

मुख्यमंत्री ने व्यक्त की शोक संवेदना मृतको के परिजनों को आर्थिक मदद

गोरखपुर के चिलुआताल क्षेत्र में हुई इस दर्दनाक घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के प्रति गहरी शोक सम्वेदनाएं व्यक्त की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंडलायुक्त व पुलिस महानिरीक्षक ने गांव पहुंच कर पीड़ित परिवार को 5 – 5 लाख रुपये के चेक सौंपे।

Leave a Comment