उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में एक बहुत ही दुखद घटना प्रकाश में आई है। यहां के सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सगाई समारोह में उस समय हड़कंप मच गया जब खाना बनाते समय सिलेंडर लीक हो गया इससे हलवाई के सहयोग के लिए आए दो महिलाओं की जलकर दर्दनाक मौत हो गई । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों महिलाओं के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज हर पहलू से जांच करना शुरू कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद के सिकंदरा थाना क्षेत्र में स्थित बाई का बाजार के सुंदरवन कॉलोनी मैं सगाई समारोह था और आज यहां पर लगन सगाई का प्रोग्राम होना था । बताया जा रहा है कि इसमें खाना बनाने के लिए हलवाई भी आए थे उनके साथ अन्य सहयोगी भी थे। रिपोर्ट के अनुसार अचानक सिलेंडर लीक हुआ जिससे वहां आग लग गई और इस घटना से हलवाई के सहयोग करने के लिए आयी दो महिलाओं की जलकर दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस ने कही ये बात
इस संबंध में इंस्पेक्टर सिकंदरा ए के शाही ने बताया कि समारोह के दौरान हलवाई खाना बना रहे थे उसी समय सिलेंडर लीक हो गया और इसके चलते वहाँ आग लग गई इस घटना में हलवाई के सहयोग करने के लिए आयी दो महिलाएं जिनके नाम शीला और लीला बताए जा रहे हैं उनकी जलकर दुखद मृत्यु हुई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी है।
 
															 
															 
											 
				



