(रिपोर्ट – विजय सैनी )
Muzaffarnagar : उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में पुलिस ने गौ तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही करते हुए आज देर रात्रि एक एनकाउंटर में दो शातिर गौ तस्करों को घायल कर गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए गौ तस्करों के पास से पुलिस ने दो देशी तमंचे छह जिंदा कारतूस, और एक मारुति 800 कार बरामद की है। गौ तस्करों के खिलाफ पुलिस ने उस समय एक बड़ी कार्रवाई की है जब मंगलवार देर शाम मुजफ्फरनगर में नई मंडी थाना क्षेत्र में गौ तस्करों द्वारा 1 गौवंश को मारुति 800 कार में डालकर फरार होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। गौवंश की तस्करी को लेकर जहां हिंदूवादी संगठनों में बेहद रोष देखने को मिल रहा था वही गौ तस्करी की घटनाएं भी पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई थी।
Download our app on playstore for the latest news : uttampukarnews

गौ तस्करी के ठीक 24 घंटे बाद पुलिस ने मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र के कुकड़ा जौली रोड पर वाहन चैकिंग के दौरान मारुति 800 कार में सवार दो अज्ञात बदमाशों को रोकने का इशारा किया जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जवाबी फायरिंग ने नई मंडी पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग की जिसमें कार सवार दो बदमाश पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हो गए। दोनों घायल बदमाशों की पहचान इसरार और शादाब के रूप में हुई है पुलिस के मुताबिक यह दोनों शातिर बदमाश पिछले काफी समय से जनपद में गौ तस्करी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। 20फरवरी की देर रात भी इन दोनों शातिर गौ तस्करों ने नई मंडी क्षेत्र से 1 गोवंश को मारुति 800 कार में डालकर घटना को अंजाम दिया था।

सी.ओ .नई मंडी हिमांशु गौरव ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 फरवरी की देर रात ने मंडी क्षेत्र में 1 गोवंश को मारुति 800 कार में डालकर ले जाने की घटना गौ तस्करों द्वारा की गई थी जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। तभी से पुलिस गौ तस्करों के खिलाफ एक अभियान छोड़कर पूरे जनपद में वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। उसी वाहन चेकिंग अभियान के दौरान नई मंडी क्षेत्र के कुकड़ा जोली रोड पर पुलिस को मारुति 800 कार में सवार दो अज्ञात संदिग्ध युवक दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया जिस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी पुलिस की जवाबी फायरिंग में कार सवार दो बदमाश भी घायल हुए हैं जिनकी पहचान इस इसरार और शादाब के रूप में की गई है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों शातिर गौ तस्करों के पास से दो देसी तमंचे छह जिंदा कारतूस और एक मारुति 800 कार बरामद की गई है। दोनों अपराधियों के खिलाफ मुजफ्फरनगर के कई थाना क्षेत्रों में गोकशी और गौ तस्करी के एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है। देखिये पूरी खबर हमारी चैनल: up news sirf sach