लखनऊ। उत्तर प्रदेश की कारागारों की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए डीजी कारागार आनंद कुमार हर संभव प्रयास कर रहे हैं ताकि जेलो की व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा सके । इसी कड़ी में शुक्रवार को महानिदेशक कारागार आनंद कुमार ने एक बड़ा आदेश जारी किया है । उन्होंने जारी किए अपने आदेश में कहा कि कारागारों में तैनात कोई भी अधिकारी और कर्मचारी अब स्मार्ट वॉच व स्मार्ट बेड का उपयोग नहीं करेगा ।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान समय में स्मार्ट वॉच का बहुत ही ज्यादा चलन हो गया है । और इस स्वॉच में कैमरा समेत अन्य सुविधाएं भी प्रदान की गई है। इसी सब को देखते हुए डीजी कारागार ने प्रदेश की जेलों में स्मार्ट वॉच हुआ स्मार्ट बैंड को प्रतिबंधित कर दिया है।

यह आदेश किया जारी
डीजी कारागार आनंद कुमार ने जारी किए अपने आदेश में कहा की प्रायः देखा जा रहा है कि समय देखने के दृष्टिगत अब अधिकतर अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा मैनुअल वॉच के स्थान पर स्मार्ट वॉच स्मार्ट बैंड का प्रयोग किया जा रहा है जबकि यह ऐसे डिवाइस है जो मोबाइल से कनेक्ट होकर मोबाइल की भांति कार्य करते हैं और इसका मोबाइल के रूप में इस्तेमाल करने होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने जारी किये गए अपने निर्देश में कहा कि किसी भी व्यक्ति शासकीय अशासकीय द्वारा कारागार के भीतर स्मार्ट वॉच स्मार्ट बैंड के कारागार के भीतर नहीं ले जाएगा सकता है और यह पूर्णतया प्रतिबंध किया जाता है।
