उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद में उस समय हड़कंप मच गया जब बेखौफ बदमाशों ने चर्चित बसपा विधायक रहे राजू पाल मर्डर केस के मुख्य गवाह को गोलियों से भून डाला मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनको बचाने आए दो गनर को भी गोलियां लगी है । शहर में हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर बताया जा रहा है कि उमेश पाल की मौत हो गई और दोनों गनर बुरी तरह घायल हुए हैं ।

इस पूरे घटनाक्रम के संबंध में पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने मीडिया से कहा कि पूरे घटनाक्रम के खुलासे के लिए कई टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और परिजन जो तहरीर देंगे उस आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा ।
वर्ष 2005 में हुई थी बसपा विधायक राजू पाल की हत्या
बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल की वर्ष 2005 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजू पाल हत्याकांड में पूर्व सांसद अतीक अहमद व उनके छोटे भाई पूर्व विधायक अशरफ समेत अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी । और इस हत्याकांड के पूरे मामले में उमेश पाल घटना का मुख्य गवाह था जिनकी आज गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि उमेश पाल को कई बार पहले भी धमकियां दी गयी थी जिसके बाद उनको दो गनर सुरक्षा में दिए गए थे।
पुलिस कमिश्नर ने कही ये बात
प्रयागराज में आज हुए इस सनसनीखेज घटना के संबंध में पुलिस कमिश्नर प्रयागराज रमित शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज शाम 5 से 5:30 बजे के आसपास सूचना मिली थी कि उमेश पाल जो राजू पाल केस की पैरवी कर रहे हैं उनके ऊपर हमला हुआ है और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गयी।उनको दो गनर दिए गए थे उनको भी चोट आई है ।वह भी घायल हुए हैं घायलों की हालत क्रिटिकल है इनमें से एक की हालत बहुत ही क्रिटिकल है।

पुलिस कमिश्नर श्री शर्मा ने कहा कि घटना घर के बाहर हुई है सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मी उनको बचाने का प्रयास कर रहे थे इसमें वह भी घायल हुए हैं। परिवारी जन लिखकर तहरीर देने जा रहे हैं जो भी वह लिख कर देंगे वह मामला दर्ज किया जाएगा। इस घटनाक्रम को खुलासे के लिए 8 से 10 टीमें लगा दी गई है। वहां लगे सीसीटीवी कैमरा को यह देखा जा रहा है कि हमलावर कितने थे और टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना में छोटा वेपन है और इसमें बम का भी इस्तेमाल किया गया है। पूरे मामले की छानबीन हर पहलू से की जा रही है।




