विधायक राजू पाल के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या का सीसीटीवी फुटेज आया सामने,, देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद में शुक्रवार की शाम हुए बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह की निर्मम हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। यह सीसीटीवी फुटेज देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

सीसीटीवी फुटेज के अनुसार उमेश पाल कार से अपने घर के पास पहुंचते हैं और कार रुकते ही उन पर हमलावर गोलियां चलाते हुए हमला कर देते हैं जब वह कार से उतर कर घर की तरफ भागते हैं तो बेखौफ बदमाश उन पर गोलियां बरसाते हुए पीछे भी चले जाते हैं। एक फुटेज में यह भी दिख रहा है कि सफेद शर्ट पहने एक बदमाश वहां बम भी फेंक रहा है। फिलहाल आज हुए इस निर्मम हत्या कांड में पुलिस की टीमें लगातार बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।

सीसीटीवी फुटेज

Leave a Comment