विधायक राजू पाल के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या का मामला : पुलिस टीम ने अतीक अहमद के दो बेटों समेत कई संदिग्ध लोगों को लिया हिरासत में

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद में शुक्रवार की शाम हुए सनसनीखेज हत्याकांड के बाद पुलिस पूरी तरह से हरकत में आ गई है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हत्याकांड के खुलासे के लिए एसटीएफ की टीम को भी लगाया गया है । रिपोर्ट के अनुसार पुलिस की टीमों ने अभी तक अतीक अहमद के दो बेटों समेत सात अन्य संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है और सभी से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की शाम को प्रयागराज के धूमनगंज क्षेत्र में बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की उस समय गोलियों से भून कर निर्मम हत्या कर दी गई थी जब वह कोर्ट से वापस अपने घर आ रहे थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस घटनाक्रम में उनके एक गनर को भी गोली लगी थी और अस्पताल में गनर की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। इस सनसनीखेज घटना के बाद घटना को अंजाम देने वालों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार ताबड़तोड़ दबिश दे रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हत्याकांड के खुलासे के लिए एसटीएफ की टीमों को भी लगाया गया है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस और एसटीएफ की टीमों ने अभी तक माफिया अतीक अहमद के दो बेटों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है । इसके अलावा कई अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है फिलहाल पुलिस टीमें लगातार इस घटना के खुलासे के लिए ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।


Leave a Comment