उत्तर प्रदेश के कानपुर जोन के एडीजी आलोक सिंह ने सोमवार को अपने जोन मैं पड़ने वाले जिलों की कानून व्यवस्था की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए।
उल्लेखनीय है कि यूपी के कानपुर जोन के एडीजी आलोक सिंह अपने जोन में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार की देर शाम कानपुर जोन के एडीजी आलोक सिंह ने अपने जोन में पड़ने वाले जिलो के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एडीजी जोन कानपुर श्री सिंह ने जोन के समस्त रेंज और जिलों के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए। रिपोर्ट के अनुसार एडीजी जोन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई इस समीक्षा बैठक में कानून व्यवस्था अपराध की स्थिति एवं आगामी त्योहारों की सुरक्षा व्यवस्था व अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर समीक्षा बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए।
