यूपी में का बा” लोकगीत की गायिका नेहा सिंह राठौर पहुंची पटना. मीडिया से कही ये बात

Subscribe on YouTube : up news sirf sach

यूपी में का बा गाने से प्रसिद्ध हुई लोकगायिका नेहा सिंह राठौर आज पटना पहुँची। यहाँ पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए यूपी पुलिस द्वारा भेजे गए नोटिस का जवाब देते हुए कहा कि ने “वह नोटिस इललीगल था उन्होंने कहा कि इस तरह के नोटिस से पहले थाने में एफ आई आर दर्ज की जाती है उसके बाद ही दी जाती है ,लेकिन मेरे केस में थाने में कहीं एफ आई आर दर्ज ही नहीं हुआ ,इसलिए यह अनलीगल साबित हो गया है।
उत्तर प्रदेश में ज्यादातर बुलडोजर इस्तेमाल हो रहे हैं इसके जवाब में नेहा सिंह राठौर ने कहा कि “जो अवैध तरीके से जमीन कब्जे कर रहे हैं उनको हटना तो जरूरी ही है, जिस तरह से कानपुर में मां बेटी की जान चली गई प्रशासन की लापरवाही की वजह से इसलिए यह गलत है मैंने उस पर गीत लिखा भी है।
बिहार के लोग बिहार से बाहर दिल्ली जैसे और बड़े शहरों में लोग छोटे-मोटे काम करते हैं तरकारी भेचते हैं गार्ड का काम करते हैं गाड़ियां चलाते हैं इस पर भी मैंने गीत लिखा है, नेहा सिंह राठौड़ ने इस गीत को गुनगुना कर पत्रकारों को भी सुनाया।

Leave a Comment