1 लाख से अधिक बकाया था बिजली बिल,, विभाग ने काटी बिजली फिर भी जलती मिली बत्ती,,आरसी जमा न करने वाले 18 उपभोक्ताओं के काटे गये कनेक्शन

(ब्यूरो रिपोर्ट )

जालौन (उरई)। उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में एक लाख से अधिक के बकाएदारों की आरसी कटने के बाद भी बकाएदार बिजली जला रहे थे। इसका खुलासा तब हुआ जब बिजली विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया । ऐसे बिजली विभाग की टीम ने ऐसे 18 लोगों के कनेक्शन काट दिए।

Download our app on playstore : uttampukarnews


हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार बिजली विभाग के एसडीओ कौशलेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार गौरव कुमार, टीजीटू नरेंद्र सोलंकी की टीम ने नगर में बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान 1 लाख से 6 लाख रुपये तक के बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया। एसडीओ कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि बिजली विभाग के बिल जमा न करने वाले लोगों के कनेक्शन काट दिए गए थे। इसके बाद भी जब उनके द्वारा बिल जमा नहीं किया गया। तो उनकी आरसी काट दी गई थी। शनिवार को ऐसे व्यक्तियों के यहां चेकिंग की गई। जिनमें फरीदा, बसीम अहमद, आदित्य कुमार, कैलाश, भानू, प्रहलाद आदि समेत 18 लोग आरसी जारी होने के बाद भी चोरी से बिजली जलाते हुए मिले। इन सभी लोगों के कनेक्शन काट दिए गए हैं। साथ ही इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की कारर्वाई की जा रही है।

Leave a Comment