बुल्स क्लब की जीत में आदित्य आकाश और चंदन चमके

(रिपोर्ट : एस एम अरशद )

लखनऊ । मैन ऑफ द मैच आदित्य सिंह की शानदार बल्लेबाजी 74 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से बनाए गए शानदार 76 रन तथा आकाश सरकार और चंदन सिंह बिष्ट की शानदार गेंदबाजी क्रमश:
चार -चार विकेट की मदद से बुल्स क्रिकेट क्लब ने समर कप क्रिकेट प्रतियोगिता में राइजिंग स्टार क्रिकेट अकादमी को 47 रनों से पराजित कर दिया। यूके अकादमी क्रिकेट ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करते हुए बुल्स क्रिकेट क्लब ने 25.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 175 रन बनाएं| उबैद कमाल ने 36 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 52 रनों का योगदान दिया जबकि आदित्य सिंह ने 74 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 76 रनों की शानदार पारी खेली, सलमान अहमद ने 15 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाए ,अन्य बल्लेबाज दहाई अंक को नहीं पार कर पाए| राइजिंग स्टार की ओर से तनिष्क यादव ने 31 रन देकर 3, दुर्गेश सिंह मनराल ने 38 रन देकर 3, तथा सचिन श्रीवास्तव ने 19 रन देकर तीन विकेट लिया । जवाब में राइजिंग स्टार क्रिकेट अकादमी आकाश सरकार और चंदन सिंह बिष्ट की घातक गेंदबाजी के सामने 26.4 ओवर में 128 रनों पर सिमट गई । दुर्गेश सिंह मनराल ने 32 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 45 रनों का योगदान दिया जबकि एस. एम अरशद ने 24 गेंदों पर सात चौकों की बदौलत42, सचिन श्रीवास्तव ने 22 रन एवं अमन वर्मा ने 14 रनों का योगदान दिया अन्य बल्लेबाज दहाई अंकों तक नहीं पहुंच पाए| चंदन सिंह बिष्ट ने 17 रन देकर चार तथा आकाश सरकार ने 14 रन देकर चार चार खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई| अवनीश प्रताप सिंह ने 13 रन देकर 2 विकेट झटकने में सफलता प्राप्त की|

Leave a Comment