अमृतसर से कोलकाता जा रही अकाल तख्त एक्सप्रेस में टीटी द्वारा एक महिला यात्री पर पेशाब करने के मामले में विभाग ने आरोपी टीटी की निलंबित कर दिया है। इसका आदेश भी जारी कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि अकाल तख्त एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक दम्पत्ति ने जीआरपी में मामला दर्ज कराते हुए कहा था कि जब ट्रेन लखनऊ के पास पहुँचने वाली थी तभी सहारनपुर में तैनात टीटी ने महिला पर पेशाब कर दी थी। इस सूचना पर जीआरपी लखनऊ की टीम ने आरोपी टीटी को गिरफ्तार कर लिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीटी द्वारा की गई इस घृणित काम को विभाग ने गम्भीरता से लेते हुए आरोपी को निलंबित कर दिया है ।





