Barabanki : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में आगामी 18 मार्च से 20 मार्च तक तीन दिवसीय धनुष यज्ञ मेले का आयोजन किया जाएगा । तीन दिन तक चलने वाले धनुष यज्ञ मेला के संबंध में मेला कमेटी की अध्यक्ष ने विस्तार से जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि बाराबंकी जनपद के ब्लाक निंदूरा के गांव ओझियापुर में ब्रह्मदेव मेला कमेटी द्वारा धनुष यज्ञ मेले का आयोजन कराया जाता है । इस वर्ष लगने वाले मेले के संबंध में ब्रह्मदेव मेला कमेटी की अध्यक्ष राधा तिवारी ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिवसीय मेला 18 मार्च से शुरू होकर 20 मार्च तक चलेगा। जिसमें राम जन्म से लेकर सीता स्वयंबर तक लीलाओं को लखनऊ की रामलीला पार्टी द्वारा किया जाएगा । श्रीमती राधा तिवारी ने बताया कि प्रत्येक रात में भिन्न-भिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा । उन्होंने बताया कि मेला उपाध्यक्ष हबीब खान और मेला कोषाध्यक्ष राकेश वर्मा ने जनता को इस मेले में भारी से भारी संख्या में पहुंचने की अपील की है।
