Lucknow। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को H 3 N 2 इन्फ्लूएंजा को लेकर बड़ा आदेश जारी किया है। सीएम श्री योगी ने इस वायरस के संक्रमण से लोगो को बचाने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मॉड पर रहने के निर्देश जारी किए हैं।

यह जारी किया आदेश
H3N2 वायरस से यूपी के लोगों को बचाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश जारी करते हुए कहा कि विगत कुछ दिनों में H3N2 इन्फ्लूएंजा संक्रमण की स्थिति देखी जा रही है शासन सहित सभी जिलों में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मॉड पर रहे। प्रत्येक जनपद में इसके मरीजों की दैनिक मोनिटरिंग की जाए एक एक मरीज को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएं। सीएम श्री योगी ने जारी किए अपने निर्देश में कहा कि आम लोगों को इसके लक्षणों की पहचान और बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया जाए कोबिड के के केस भी बढ़ रहे हैं स्थिति पर सतत नजर बनाए रखे और आवश्यकतानुसार टेस्टिंग बढ़ाई जाए।





