कांग्रेस धीरे-धीरे आम आदमी की आवाज बन रही: नसीमुद्दीन
लखनऊ। कांग्रेस पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष समीर श्रीवास्तव ने सोशल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा लखनऊ पश्चिम विधानसभा के कश्मीरी मोहल्ला में वार्ड न.105 में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया। इस शिविर का उद्घाटन पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी के द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस धीरे-धीरे आम लोगो की आवाज बनती जा रही है। इस चिकित्सा शिविर के माध्यम से हम जनता से सीधे जुड़ कर लगातार उनके बीच रहते हुए उनकी आवाज सदन से लेकर सड़क तक समय-समय पर उठाते रहेंगे।
आयोजक समीर श्रीवास्तव ने बताया कि शहर के 110 वार्डो में इसी प्रकार के चिकित्सा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। पूर्व में भी कई शिविर आयोजित किए जा चुके है। इसी क्रम में यह 15 वां शिविर आयोजित किया गया है। शनिवार को सोशल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा लखनऊ पश्चिम विधानसभा के कश्मीरी मोहल्ला में वार्ड न.105 में आयोजित इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में सुबह से लेकर शाम तक कई लोगों ने आंखों की एवं डायबिटीज आदि रोगों की जांच कराई। इसके साथ ही कई लोगों को शिविर में नए चश्मे भी प्रदान किए गए। इस शिविर में मेंहदी हसन बबलू, अरशी रजा, अजमत उल्ला, इरफान जैदी, मोहम्मद अब्बास हुसैन,दिनेश साहू,राकेश श्रीवास्तव,जमील अहमद, मो. हसरत कुरैशी आदि कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।