नगराम थाना क्षेत्र के पजावा गांव का मामला
(रिपोर्ट – संजय सिंह )
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र के पजावा गांव में अपने नाना के घर से लापता किशोरी का शव गुरूवार की सुबह एक बाग में आम के पेड़ की डाल में सदिग्धं परिस्थितियों मे फांसी के फंदे से लटका मिला।उधर से गुजरे ग्रामीणो ने किशोरी का शव बाग में लटकता देखा तो परिजनो को सूचना दी।वो मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया।सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगराम पुलिस ने मृतक किशोरी के शव को नीचे उतरवाकर जांच पड़ताल के बाद पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।
हमारे सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार नगराम के समेसी मजरा पजावा गांव निवासी सीमा ने बताया वो बेटी आशा(17वर्ष)व दो बेटो आशीष व मनीष के साथ अपने पिता सुखराम के घर पर रहती है।सीमा ने बताया बीते बुधवार की सुबह बेटी आशा घर से बिना बताये निकली थी लेकिन देर शाम तक वापस नही लौटी।काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नही चल सका था,गुरूवार की सुबह गांव के बाहर स्थित कल्लू की बाग में लगे आम के पेड़ की डाल में दो कपड़ो को जोड़कर बनाये गये फंदे के सहारे फांसी पर बेटी आशा का शव लटकता देख ग्रामीणो ने घर आकर सूचना दी।जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया। ग्रामीणो की सूचना के बाद इंस्पेक्टर हेमंत कुमार राघव ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर किशोरी के शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा। एसीपी विनय कुमार द्विवेदी ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।ग्रामीणो में प्रेम प्रसंग के चलते किशोरी द्वारा आत्महत्या किये जाने की चर्चा है।इंस्पेक्टर हेमंत कुमार राघव ने बताया मृतक किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।परिजनो ने किसी पर भी कोई आरोप नही लगाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी है।
