यूपी के कानपुर में कपड़ा मार्केट में लगी भीषण आग,, सैकड़ों दुकानें जलकर खाक,,

उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में उस समय हड़कंप मच गया जब अनवरगंज थाना क्षेत्र में स्थित होलसेल कपड़ा मार्केट में आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मार्केट में अचानक लगी आग से कुछ लोग दुकानों के अंदर ही फंस गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया मगर जब आग नियंत्रण में नही आई तो आसपास के जिलों से भी दमकल की गाड़ियों को मंगाने के साथ ही सेना की मदद भी ली गयी। मार्केट में आग लगने के सम्बंध में पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सुबह तक आग नियंत्रण में आ गयी थी और जो लोग फंस गए थे उनको भी सुरक्षित निकाल लिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार कानपुर के अनवरगंज थाना क्षेत्र के बांसमंडी में कपड़े का होलसेल मार्केट है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीती देर रात इस मार्केट में अचानक आग की लपटें उठती लोगों ने देखी। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कई दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया मगर बताया जा रहा है कि विकराल रूप धारण कर चुकी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पा सकी। इसके बाद आसपास के जनपदों से भी दमकल विभाग की सहायता लेकर गाड़ियां मंगवाई गयी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मार्केट में लगी आग से 500 से ज्यादा दुकानें जल जाने की बात की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लगभग एक बजे बांसमंडी स्थित हमराज कॉम्प्लेक्स कपड़ा बाजार स्थित एआर टावर में शॉर्ट सर्किट से दुकानों के बाहर रखे सामान में आग लग गई। तेज हवाओं के कारण आग ने पल भर में ही कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद देखते ही देखते पूरा तीन मंजिला टावर धधकने लगा। इसके बाद बगल वाले मसूद टावर और फिर मसूद कॉम्प्लेक्स-2 और फिर हमराज कॉम्प्लेक्स तक आग फैल गई।

पुलिस कमिश्नर ने दी जानकारी

मीडिया को जानकारी देते पुलिस कमिश्नर

कानपुर के अनवरगंज थाना क्षेत्र में स्थित कपड़ा मार्केट में लगी आग के संबंध में पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आग लगने की सूचना के बाद लोकल थाना के अलावा दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची और वह स्वयं भी मौके पर पहुंचे थे जब आग ज्यादा विकराल थी उसके बाद उन्होंने अगल-बगल के जनपदों से कानपुर देहात फतेहपुर उन्नाव से गाड़ियां मंगवाई गई और आग बुझाने का प्रयास किया गया उन्होंने बताया कि अभी आग पर काबू पाया गया है कपड़ों की दुकान है और नीचे कपड़ों के थान भी रखे हैं इसलिए हाइड्रोलिक प्लेटफार्म से काबू पाया जा रहा है । उन्होंने बताया कि कुछ महिलाओं ने बताया कि उनके घर वाले ऊपर हैं इस पर मास्क पहनकर फायर वाले ऊपर जा रहे हैं उन्हें भी निकाल लिया जाएगा। पुलिस कमिश्नर श्री जोगदंड ने बताया कि सुबह साढ़े छह बजे तक आग पर काबू पा लिया गया है।

मुख्यमंत्री ने जारी किए निर्देश

कानपुर के कपड़ा मार्केट में लगी भीषण आग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को बहुत दुखद बताया उन्होंने कहा कि आज कानपुर में हुई अग्नि दुर्घटना अत्यंत दुखद है फायर विकेट टीम द्वारा युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है जिला प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज व प्रभावित को हर संभव सहयोग हेतु निगरानी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने की ये मांग

कानपुर की कपड़ा मंडी में लगी आग के संबंध में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने व्यापारियों को तुरंत मुआवजा देने की मांग भाजपा सरकार से की है । सपा अध्यक्ष श्री यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि कानपुर कपड़ा मंडी में लगी आग पहले से ही नोटबंदी जीएसटी के छापों व मंदी की मार झेल रहे व्यापारियों के लिए आर्थिक व मानसिक रूप से एक और गहरी मार है । उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार व्यापारियों को हुई हानि का तत्काल आकलन कर सच्चे मुआवजे की तुरंत घोषणा करें दमकल की क्षमता का भी आकलन हो।

Leave a Comment