डीएम,एसपी ,सीडीओ ने भी दिबियापुर के सेहुद स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में किए दर्शन ,की पूजा अर्चना
(अमित चतुर्वेदी )
दिबियापुर (औरैया )। चैत्र पूर्णिमा पर बाबा ब्रह्मदेव मंदिर पर मेले में हनुमान जन्मोत्सव पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मान्यता है कि यहां पर मांगी गई हर मुराद पूरी होती है। मौली बाबा ब्रह्मदेव मंदिर पर दूर-दूर से महिला पुरुष भक्तों का आना जाना जारी रहता है। यहां अक्सर पूरे साल भक्तों का आना जाना लगा रहता है, लेकिन चैत्र पूर्णिमा के नजदीक आते ही एकाएक संख्या बढ़ जाती है। लोग झंडा, घंटा व प्रसाद चढ़ाकर मनौती मांगने आते हैं। औरैया कंचौसी मार्ग पर जमौली गांव मंदिर पर मान्यता है कि जो भी भक्त मनोकामना मांगता है, वह अवश्य पूर्ण होती है। यहां कन्नौज, जालौन, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, इटावा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद जिलों के साथ-साथ मध्यप्रदेश, दिल्ली आदि राज्यों से लाखों की संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी।

इस बार लगने वाले मेले में खूब भीड़ उमड़ रही है। सुबह से ही भजन कीर्तन शुरू हो गया है। लोग बैंड बाजों की धर्मिक धुनों पर नृत्य भी कर रहे है। भक्तों की पैदल टोली बैंड बाजों के साथ, मुंह में भाला लगाए पहुंच रही है। कई लोग पैदल झंडा चढ़ाने भी आ रहे हैं। उधर डीएम प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव,,एसपी चारु निगम,सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने भी दिबियापुर के सेहुद स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की।
