औरैया में छात्रों ने निकाली स्कूल चलो अभियान जागरूकता रैली

(रिपोर्ट – अमित चतुर्वेदी )

दिबियापुर । रामगढ़ कस्बा क्षेत्र के गांव सरायपुख्ता में प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों व् अध्यापको ने स्कुल चलो अभियान की जागरूकता रैली निकाली ।
रैली का शुभारम्भ ग्राम प्रधान राजीव आर्या के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया रैली में छात्र छात्राएं अपने अपने हाथो में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए हुए थेसाथ ही सभी छात्र छात्राएं शिक्षा का दीप जलायेगे ,देश को साक्षर बनाएंगे ,आधी रोटी खायेंगे स्कुल जरूर जाएंगे ,अब न करो अज्ञानता को भूल ,बच्चों को स्कुल भेजो जरूर आदि नारे लगा रहे थे इस अवसर पर प्रधानाध्यापक जबर सिंह , ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह .कमलेश चौधरी ,मुकेश बाबू प्रधानाचार्य ,शिवम ,आकांक्षा पोरवाल ,,सुमन देवी, शहजाद अली,अपर्णा बाथम एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Comment