अंतिम दिन 7 अध्यक्ष पद के, 149 सभासद प्रत्याशियों ने अपनी प्रत्याशिता दर्ज करायी
(ब्यूरो रिपोर्ट)
जालौन (उरई)। उत्तर प्रदेश के जालौन में नगर निकाय चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन 5 राजनैतिक दलों से अधिकृत प्रत्याशियों समेत 7 उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र जमा किया। वहीं सभासद पद के 149 प्रत्याशियों ने अपनी प्रत्याशिता दर्ज कराई।
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष एवं 25 वार्ड के सभासदों के लिए होने वाले चुनावों के लिए सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन था। सुबह 11 बजे से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया आज अपरान्ह 3 बजे समाप्त हो गई। लगातार चार घंटे चली नामांकन प्रक्रिया के दौरान नामांकन स्थल तहसील परिसर में मेला जैसा माहौल रहा। नामांकन के अंतिम दिन भाजपा से नेहा पुनीत मित्तल, सपा से सलमा इकबाल मंसूरी, बसपा से सबाना सलीम हसन वारिसी, कांग्रेस से मंजू सुधीरकांत दीक्षित, आम आदमी पार्टी से सुषमा अजीत सिंह ने नामांकन पत्र भरकर जमा किए। इसके अलावा निदर्लीय प्रत्याशी के रूप में रत्ना अनिल शिवहरे एवं कैलाशी गुलाब जाटव ने नामांकन पत्र भरकर जमा किए। इस बार 5 राजनैतिक दलों समेत 2 प्रत्याशियों ने निदर्लीय के रूप में अपने नामांकन पत्र जमा किए हैं। जबकि पिछले चुनाव में 12 उम्मीदवार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में थे। अब देखना होगा कि किस महिला के हाथ नगर पालिका अध्यक्ष पद की बागडोर लगेगी। उधर, 25 वार्डों में सभासद पद के लिए 149 नामांकन पत्र जमा किए गए। आरओ रामकुमार, एआरओ मंगल सिंह, डॉ. विस्टर जोशी समेत कपिल कुमार शमार्, प्रवीण कुमार, शरद अवस्थी, गोविंद उपाध्याय, परितोष मिश्रा ने नामांकन पत्र जमा किए।वहीं, नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीओ रविंद्र गौतम, कोतवाल कुलदीप तिवारी, इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह, चैकी इंचाजर् अतुल राजपूत समेत पुलिस फोसर् मौजूद था।
पांच लोगों को ही नामांकन कक्ष में जाने की दी अनुमति
जालौन। नामांकन प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात कमर्चारी प्रत्याशी व प्रस्तावक समेत 5 लोगों को ही नामांकन कक्ष में जाने की अनुमति दे रहे थे। वहीं, नामांकन स्थल पर जुलूस व नारेबाजी भी प्रतिबंधित थी। अपरान्ह लगभग 2ः50 बजे भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी समेत सदर विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष और नगर अध्यक्ष के साथ पचासों की संख्या में उनके समथर्क जुलूस की शक्ल में प्रत्याशी के पक्ष में नारेबाजी करते हुए नामांकन कक्ष तक पहुंच गए। नामांकन कक्ष में भी करीब दो दजर्न समर्थक नजर आए। सत्ता पक्ष के लाव लश्कर को देखकर अन्य उम्मीदवार व उनके समथर्क टीका टिप्पणी करते नजर आए।
जब बगैर नामांकन के वापस हो गये राजा सिंह सेंगर
जालौन। नामांकन के अंतिम दिन हिंदू युवा वाहिनी केे निवर्तमान जिलाध्यक्ष राजा सिंह सेंगर की पत्नी वंदना सिंह भी नामांकन पत्र जमा करने के लिए पहुंची थीं। उस समय किसी अन्य का नामांकन पत्र जमा हो रहा था। इसी दौरान मोबाइल पर बात करने के बाद वह नामांकन स्थल से वापस लौट गई। नामांकन स्थल से उनका वापस लौटना भी लोागें के बीच चर्चा का विषय बना रहा।
