मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में खापों की राजधानी कहें जाने वाले शौरम गांव में आज सर्व खाप पंचायत हुई जिसमें सर्व खाप पंचायत के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने नई दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना पर बैठे पहलवानों के समर्थन में 7 मई को दिल्ली कूच करने का ऐलान कर दिया है। सर्वखाप के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा है कि इज्जत से बढ़कर कुछ नहीं है अब बात हमारी बेटियों की इज्जत पर आई है।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार बीते एक हफ्ते से अधिक समय से दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रही महिला खिलाड़ियों के साथ बीती देर रात पुलिस प्रशासन पर अभद्रता करने का आरोप लगा था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महिला खिलाड़ियों के साथ पुलिस द्वारा की गई अभद्रता के बाद खाप पंचायतों में गहरा आक्रोश है और इसी के चलते सर्व खाप ने यह निर्णय लिया कि 7 मई को सभी महिला खिलाड़ियों के पक्ष में दिल्ली पहुंचेंगे।
खाप अध्यक्ष नरेश टिकैत ने किया यह ट्वीट
महिला खिलाड़ियों के समर्थन में सर्व खाप के दिल्ली पहुंचने की सूचना खाप पंचायत के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने ट्वीट करके दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा के दिल्ली के जंतर मंतर पर चल रहे पहलवानों के धरने पर पुलिस के द्वारा दुर्व्यवहार किया गया जिसे लेकर ऐतिहासिक सर्व खाप मुख्यालय सौरभ पर तत्काल में पंचायत बुलाई गई जिसमें खापों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और सर्वसम्मति से 7 मई को दिल्ली चलने का फैसला किया गया।