Jalaun news । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में देर रात उस समय एक बड़ा हादसा हो गया जब बारातियों से भरी बस में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह खंती में जाकर पलट गई । अचानक हुई इस घटना से हड़कंप मच गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह एक्सीडेंट इतना भयानक था कि बस की छत उड़ गई । इस दर्दनाक घटना में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार रेढ़र क्षेत्र के के रहने वाले मूलचरण पाल के दो बेटे सुनील और प्रमोद की शादी रामपुरा की रहने वाली दो बहनों के साथ में हुई थी । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कल दोनों की शादी थी और गांव से 40 बारातियों को लेकर बस गई हुई थी ।

बताया जा रहा है कि देर रात बस बारातियों को लेकर वापस आ रही थी और अभी यह बस गोपालपुरा के पास ही पहुंची थी तभी अज्ञात वाहन ने बस में टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि बस में हुई टक्कर इतनी भीषण थी कि बस की छत तक उड़ गई और इस घटना से वहां चीख-पुकार मच गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस दर्दनाक घटना में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य बुरी तरह घायल हो गए।
एसपी ने दी जानकारी

जालौन जिले में हुई इस दर्दनाक घटना के सम्बंध में एसपी डॉ इराज राज ने ani को बताया कि रेढर क्षेत्र से एक बारात रामपुरा गयी थी और वापस लौटते समय बस की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई बस में 40 लोग सवार थे 15 लोग घायल हुए हैं जिनमें से 5 लोगों की मृत्यु हो गई गंभीर रूप से घायल लोगों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है ।मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
डीएम ने अस्पताल में जाना घायलों का हाल, जारी किए निर्देश






