इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला द्वारा स्कूली बच्चों को कराया सूर्यदर्शन,,

Subscribe our channel on YouTube : up news sirf sach

Lucknow news । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला द्वारा शनिवार को स्प्रिंग डेल स्कूल, विराज खंड गोमती नगर में सूर्य दर्शन कार्यक्रम का आयोजन कराया । इस सम्बंध में वैज्ञानिक अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में नक्षत्र शाला द्वारा दो दूरबीनो को स्थापित किया गया । जिनमे से एक दूरबीन सौर दूरबीन थी, इससे सन स्पॉट्स , सोलर फ्लेयर्स, सोलर प्रॉमिनेंस, फिलामेंट, ग्रानुल्स का सुरक्षित अवलोकन विद्यार्थियों को कराया गया । दूसरी दूरबीन से सोलर फिल्टर का इस्तेमाल कर सौर धब्बों का अवलोकन कराया गया। विद्यार्थी दिन में टेलीस्कोप देख के अचंभित थे , विद्यार्थियों ने उत्तर प्रदेश एमेच्योर एस्ट्रोनॉमर क्लब के सदस्यों से खगोलिकी से संबंधित कई सवाल पूछे । जिसका उन्होंने बड़े ही धैर्यता पूर्वक और विस्तार से जवाब दिया और कांसेप्ट समझाया । विद्यालय में उपस्थित अभिभावकों द्वारा इस कार्यक्रम को बहुत सराहा गया तथा इससे विद्यार्थियों में खगोलिकी को ले के जागरूकता बढ़ेगी इस बात से सहमत नजर आए। कार्यक्रम में विद्यालय के टीचर्स , प्रिंसिपल, डायरेक्टर्स भी उपस्थित रहे । एस्ट्रोनॉमी क्लब से स्वप्निल, संकल्प, शुभाशीष, होजैफा, राहुल ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया ।

Contact for advertisement : 9415795867

Leave a Comment