
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को आज एमपी एमएलए कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सपा नेता आजम खान को हेट स्पीच के मामले में दोषमुक्त कर दिया गया है ।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के समय एक भाषण के दौरान सपा नेता आजम खान पर हेट स्पीच देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया था। यह मामला तभी से कोर्ट में चल रहा था रिपोर्ट के अनुसार निचली अदालत में इसी मामले को लेकर सपा नेता आजम खान को 3 साल की सजा सुनाई गयी थी और सजा का ऐलान होने के बाद ही उनकी विधायकी भी चली गई थी। आज इस मामले पर एमपी एमएलए कोर्ट ने अपना निर्णय सुनाया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज आए एमपी एमएलए कोर्ट के निर्णय ने सपा नेता आजम खान को बरी कर दिया है।

