Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय कर्मियों को दी ये सौगात,, नवनिर्मित पालना केंद्र व स्मार्ट क्लास का किया शुभारंभ

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सचिवालय में नवनिर्मित पालना केंद्र व स्मार्ट क्लास का रिवन काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने वहां मौजूद बच्चों से बातचीत भी की।


उल्लेखनीय है कि सचिवालय में काम करने वाले बहुत सी महिला कर्मचारी ऐसी है जिनके बच्चे छोटे होते हैं और वह या तो उनको किसी के सहारे घर पर छोड़ कर आती है या उन्हें अपने साथ ऑफिस में ही लेकर आती है। ऐसे कर्मचारियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सचिवालय में ना केवल पालना केंद्र का निर्माण कराया गया बल्कि वहां स्मार्ट क्लास हुई शुरू कराई गई है। ताकि बच्चे वहां पर आराम से रह कर पढ़ाई भी कर सकें।

इसी नवनिर्मित पालना केंद्र व स्मार्ट क्लास का शुभारंभ आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रिबन काटकर किया ।
इस संबंध में सीएम धामी के टि्वटर हैंडल से इसकी जानकारी देते हुए कहा गया कि यह क्रैच ( पालना केंद्र) सचिवालय के कार्मिकों को ड्यूटी के दौरान उनके बच्चों की देखभाल के साथ ही बौद्धिक विकास में भी कारगर सिद्ध होगा।

यह किया ट्वीट

Leave a Comment