
Chandauli news । उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब बारातियों को वापस लेकर जा रही बस एक बच्ची को बचाने के चक्कर में पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी । बबुरी इलाके में अचानक हुई इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पानी में फंसे लोगों को बाहर निकाला।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं तो वहीं पुलिस का कहना है कि किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।
सीओ ने दी जानकारी

बबुरी इलाके के उतरौला गांव के पास हुई इस घटना के सम्बंध में सीओ अनिरुद्ध सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 50 यात्रियों से भरी बस बाबतपुर से इलिया जा रही थी तभी एक बच्ची को बचाने के चक्कर में यह बस पानी से भरे गड्ढे में गिर गई। इसमें 8 लोगों को हल्की चोट आई है और किसी को कुछ नहीं हुआ है । सीएमओ भी मौके पर मौजूद है । फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच की बात कह रही है।

