औरैया में व्यापारी से 50 किलो चांदी लूट का खुलासा,, लुटेरों का नाम सुन चौंक जाएंगे आप,,लूटी गई चांदी बरामद

Disclosure of robbery of 50 kg silver from businessman in Auraiya, You will be shocked to hear the name of the robbers

Up news today : उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में हुई व्यापारी के साथ 50 किलो चांदी की लूट का मामला आज औरैया जिले व कानपुर देहात एसपी की सक्रियता के चलते खुल गया है । आप भी उन लुटेरों का नाम सुनकर चौक जाएंगे कि जिन लुटेरों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने का जिम्मा था उन्हीं वर्दी वालों ने खाकी को कलंकित कर चेकिंग के नाम पर उस व्यापारी से 50 किलो चांदी लूट ली थी। जी हां कानपुर देहात जनपद के भोगनीपुर थाना प्रभारी रहे अजय सिंह व चिंतन कौशिक ने उस व्यापारी से अपने सहयोगियों के साथ मिलकर चेकिंग के नाम पर 50 किलो चांदी लूटी थी । इस बात का खुलासा तब हुआ जब औरैया और कानपुर देहात जनपद के दोनों एसपी ने एक साथ छापा मारकर इंस्पेक्टर के सरकारी आवास से 50 किलो चांदी बरामद कर ली है । फिलहाल पुलिस की टीम ने कोतवाल भोगनीपुर व एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है।

आगरा के व्यापारी से लूटी थी चांदी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आगरा के व्यापारी मनीष सोनी से बीती 6 जून को 50 किलो चांदी की लूट की गई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार व्यापारी ने पुलिस को बताया था कि चेकिंग के नाम पर उससे चांदी लूटी गई। इसके बाद बदमाशों को पकड़ने के लिए सक्रिय हुई टीमों ने आज इस घटना का खुलासा कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस पूरे घटनाक्रम पर दोपहर 1 बजे औरैया में प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी

एडीजी ज़ोन ने की ये बड़ी कार्यवाही

औरैया जनपद में हुई व्यापारी से लूट का खुलासा व बरामद चांदी के बाद पुलिस की टीमों ने इंस्पेक्टर अजय पाल व अन्य को गिरफ्तार कर लिया। इस सम्बंध में कानपुर ज़ोन के एडीजी आलोक सिंह ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि निरीक्षक अजयपाल कथेरिया उप निरीक्षक चिंतन कौशिक शर्मा व हेड कांस्टेबल रामशंकर यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया । एडीजी श्री सिंह ने कहा कि कठोरतम विधिक और विभागीय कार्यवाही की जाएगी और पर्यवेक्षक अधिकारियों का भी उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा।

Contact for advertisement : 9415795867

Leave a Comment