
Kanpur news today । अपनी सादगी के लिए चर्चित उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना एक बार फिर से कानपुर की जनता के दिल के करीब पहुंच गए। दरअसल बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री महाना योग करने के बाद सीधे पैदल ही आम आदमी की तरह रोड पर लगे ठेले पर पहुंच गए और वहां पर उन्होंने नाश्ता किया । उनकी यह सादगी की फोटो काफी वायरल हो रहे हैं ।

उल्लेखनीय है कि यूपी के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना पिछले 32 साल से कानपुर से विधायक चुनते आ रहे हैं। स्थानीय जनता उनको काफी प्यार देती है यही कारण है कि वह 32 साल से उस क्षेत्र की जनता के चहेते नेता बने हुए हैं और हर बार जनता उनको विजय श्री दिलाकर विधानसभा भेजती है। वर्ष 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में कानपुर के विधायक सतीश महाना को विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया है और इसके बाद भी आम लोगों में अपनी मजबूत पकड़ रखने वाले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना उनके लिए आज भी वही आम विधायक बने हुए हैं ।

इसका प्रत्यक्ष प्रमाण आज देखने को मिला जब अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने योग करने के बाद बिना लाव लश्कर के बाहर निकलकर रोड पर खड़े पहले वाले के पास खड़े-खड़े की आम आदमी के साथ नाश्ता किया या फोटो उनके मीडिया में काफी वायरल हो रहे।

उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर यूपी के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना कानपुर के ग्रीन पार्क एवं गंगा बैराज के वोट क्लब में हुए योगाभ्यास में पहुंचे थे ।

