जीभ के ऑपरेशन के बजाय खतना करने वाले गलत अस्पताल का पंजीकरण रद्द,,यह था मामला

Registration of wrong hospital which performed circumcision instead of tongue operation, this was the case

अस्पताल में इलाज और मरीजों की भर्ती पर रोक

Lucknow news today । उत्तर प्रदेश के बरेली में दो साल के बच्चे का गलत ऑपरेशन के आरोप में डॉ. एम खान हॉस्पिटल का पंजीकरण रद्द कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के हस्तक्षेप के बाद शिकायत की जाँच शुरू हो गई। परिजन और हॉस्पिटल के डॉक्टर-कर्मचारियों के बयान दर्ज कर लिये गये। शुरूआत जाँच के आधार पर अस्पताल का पंजीकरण अग्रिम आदेशों तक रद्द कर दिया गया है। इस दौरान अस्पताल में इलाज और मरीजों की भर्ती पर रोक लगा दी गई है।

यह था मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बरेली में छोटे बच्चे को बोलने में दिक्कत हो रही थी। वह तुतलाकर बोल रहा था। डॉक्टरों ने जाँच के बाद बच्चे की जीभ का ऑपरेशन करने की सलाह दी थी। परिजन बच्चे को लेकर शहर के डॉ. एम खान अस्पताल लेकर पहुँचे थे। यहां डॉक्टर ने ऑपरेशन की सलाह दी। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने बच्चे का गलत ऑपरेशन कर दिया। यह मामला सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ ।

डिप्टी सीएम ने दिए थे जांच के सख्त निर्देश

शिकायत के बाद डिप्टी सीएम ने बरेली सीएमओ को तत्काल अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर भेजकर जाँच कराने के आदेश दिये थे। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भानु प्रकाश की अध्यक्षता में डॉ. संचित शर्मा, डॉ. चन्द्रपाल, डॉ. जय प्रकाश ने जाँच के दौरान परिजनों के बयान दर्ज किए। डॉक्टर-कर्मचारियों के बयान दर्ज किये। इलाज संबंधी दस्तावेजों का परीक्षण किया। जाँच टीम ने अस्पताल का पंजीकरण अगले आदेशों तक रद्द कर दिया है। अस्पताल में इलाज संबंधी गतिविधियां भी रोक दी गई हैं।

Leave a Comment