शादी से नाखुश दंपत्ति ने दिया खौफनाक वारदात को अंजाम ,, यह थी बड़ी बजह

Unhappy with the marriage, the couple carried out the dreadful incident, this was the big reason

(रिपोर्ट – विजय सैनी )

Muzaffarnagar news ।उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में शुक्रवार सुबह एक नवविवाहित दंपत्ति ने ऐसी खौफनाक घटना को अंजाम दिया जिसे सुनकर हर कोई हैरान और परेशान है। बताया जा रहा है कि अपनी शादी से नाखुश पति पत्नी हाथो में तमंचे लेकर शादी कराने वाले बिचोलिये से बदला लेने उसके घर आ धमके और फिर गोलियों की बौछार शुरू कर दी जिसमे बिचोलिये का एक पडोसी गंभीर रूप से घायल हो गया। सुबह सुबह गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने पति पत्नी को घेर लिया। पब्लिक की भीड़ से घिरा देख पति ने पहले पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी फिर अपने आप को भी गोली मार ली।

मोके पर पति की मौत हो गयी जबकि सड़क पर लहूलुहान पड़ी पत्नी ने भी तड़प तड़प दम तोड़ दिया। शुक्रवार सुबह हुई इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक पति पत्नी की लाश को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।

यह है मामला

घटना मुज़फ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के गांव गादला की है। जहा आज सुबह अपनी शादी से नाखुश नव दंपत्ति ने बिचोलिये को जान से मारने की नियत से उसके घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी इस हमले में बिचौलिया तो बच गया लेकिन उसका पडोसी गोली लगने से घायल हो गया। गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ ने हमलावर पति पत्नी को भागते समय रास्ते में घेर लिया। अपने आप को घिरा देख पति ने पत्नी को गोली मार दी और फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बतादे की मुखियाली निवासी नसीम और उसकी पत्नी तमन्ना सुबह लगभग पांच बजे अपने रिश्तेदार सद्दाम के घर गादला पहुंचे। सद्दाम नमाज पढ़ने गया हुआ था। नसीम ने सद्दाम के घर में जाते ही हवाई फायर की। पड़ोसी साबिर ने जैसे ही दीवार के ऊपर से देखा और उन्हें ललकारा तो नसीम की पत्नी तमन्ना ने साबिर पर गोली चला दी। गोली की आवाज सुनकर लोग मौके पर इकट्ठे हो गई। दोनों पति-पत्नी हाथों में पिस्टल लेकर भागने लगे, जब नसीम ने देखा कि भीड़ ने उन्हें घेर लिया है तो पहले तो नसीम ने तमन्ना को गोली मारी और इसके बाद अपने आप को गोली मार दी। नसीम की मौके पर और तमन्ना की भोपा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौत हो गई। साबिर का भोपा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार चल रहा है। जानकारी के मुताबिक लगभग पांच माह पूर्व सद्दाम द्वारा मृतक नसीम की शादी कराई गई थी। शादी के बाद से ही दोनों पति-पत्नी में विवाद चल रहा था अपनी शादी से नाखुश पति पत्नी शादी कराने वाले बिचोलिये सद्दाम को जिम्मेदार मान रहे थे । इस लिए आज दोनों बदला लेने की नियत से बिचोलिये सद्दाम को सबक सिखाने उसके घर पहुंचे थे। बहरहाल पुलिस ने इस मामले में मृतक पति पत्नी की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।

Leave a Comment