(ब्यूरो रिपोर्ट)

Jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद के कस्बा जालौन में मोहल्ले में क्षमता के अनुरूप ट्रांसफामर्र न होने से लगातार ट्रिपिंग की समस्या आ रही है। बताया जा रहा है कि मोहल्ले के लोगों को बमुश्किल दिन में चार से छह घंटे ही बिजली की आपूर्ति मिल पा रही है। इस उमस भरी गर्मी के मौसम में बिजली न आने से स्थानीय लोग परेशान हैं। परेशान मोहल्ले के लोगों ने एसडीओ को शिकायती पत्र देकर समस्या का समाधान करने अन्यथा समाधान न होने की स्थिति में कायार्लय के बाहर धरना देने की बात कही है।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला हरीपुरा निवासी पवन कुमार, विवेक कुमार, विशाल सैनी सुरेशचंद्र, कुशवाहा अजय सिंह, मुकेश, श्याम पेंटर, कन्हैया माली, अशोक साहू, शिवराम जाटव, उमेश माली, शीलू, संतोष आदि ने एसडीओ बिजली कौशलेंद्र सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके मोहल्ले में बालाजी मंदिर के पास रखे ट्रांसफामर्र से बिजली की आपूर्ति होती है। उक्त ट्रांसफामर्र लोड की क्षमता के अनुरूप नहीं है। यही कारण है कि लगभग हर आधा घंटे में ट्रांसफामर्र में ट्रिपिंग होने से एमसीबी गिर जाती है और बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पिछले एक सप्ताह से मोहल्ले के लोगों को बमुश्किल चार से छह घंटे ही बिजली की आपूर्ति मिल पा रही है। ऐसे में पेयजल की भी समस्या हो जाती है। पूर्व में विभाग द्वारा लोड कम किया गया। लेकिन इससे भी बात नहीं बनी। ट्रिपिंग होने पर जब विभाग का कमर्चारी एमसीबी सही करने जाता है तो इसमें एक से डेढ़ घंटे का समय लगता है। ऐसे में मोहल्ले के लोग उमस भरी गर्मी में बेहाल हैं। मोहल्ले के लोगों ने जनहित में लोड की क्षमता के अनुरूप ट्रांसफामर्र रखवाने की मांग एसडीओ से की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ऐसी स्थिति में मोहल्ले के लोग कायार्लय के बाहर धरना देने को मजबूर हो जाएंगे।
Download our app : uttampukarnews


