
Mahoba news today ।उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद से एक बहुत ही दिल दहला देने वाली वारदात प्रकाश में आई है। दरअसल महोबा के कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी व दो बेटियों की पत्थर से कूँच कर निर्मम हत्या कर दी । शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हुई इस घटना से हड़कंप मच गया ।

घटना की जानकारी आरोपी के पिता ने पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने बेटा पैदा ना होने की वजह से यह दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और उससे पूंछतांछ कर रही हैं।

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार महोबा जनपद के शहर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला शमदनगर का रहने वाला देवेंद्र विश्वकर्मा कपड़ों की फेरी लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था । बताया जा रहा है कि सोमवार की देर शाम देवेंद्र शराब के नशे में घर पहुंचा इस पर उसका पत्नी राजकुमारी से विवाद हो गया। इस विवाद से गुस्साए देवेंद्र ने अपनी पत्नी राजकुमारी व दो बेटियों आरुषि व सोनाक्षी की पत्थर से कूँच कर निर्मम हत्या कर दी । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घर में हुई इस घटना से वहां हड़कंप मच गया। आरोपी युवक के पिता ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आरोपी अरेस्ट
महोबा में हुई इस सनसनीखेज वारदात के बाद फरार हुए आरोपी देवेंद्र विश्वकर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और वह उससे अभी पूछताछ करने में जुटी हैं।

