जालौन मेडिकल एसोसिएशन के मिलन समारोह में सदर विधायक ने कहीं यह बात,,

Sadar MLA said this in the meeting of Jalaun Medical Association

दवा विक्रेताओं की समस्याओं का प्राथमिकता से करायेंगे समाधानःगौरीशंकर

Jalaun news today । दवा विक्रेता की सेवा तब याद आती है जब रात्रि के समय वह अपनी नींद खराब कर लोगों का जीवन बचाने के लिए उन्हें दवा देता है। इसकी सराहना की जानी चाहिए। यह बात जालौन मेडिकल एशोसिएशन के मिलन समारोह में मुख्य अतिथि सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कही।
जालौन मेडिकल एशोसिएशन का मिलन समारोह स्थानीय गेस्ट हाउस में सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। कायर्क्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल उपस्थित रहे।

कायर्क्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक ने एशोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. बृजेंद्र दुबे से कहा कि दवा विक्रेताओं को कोई समस्या होने पर अपनी समस्या समझकर उसका निस्तारण कराने में सहयोग करें। दवा विक्रेताओं का कार्य वाकई सराहनीय है। डॉक्टर तो मरीज का परीक्षण कर उन्हें दवा लिखकर दे देता है। लेकिन कठिन समय जालौन जैसे नगर में रात में दवा मिलने की रहती है। जब कोई तीमारदार रात में दवा लेने के लिए पहुंचता है तो दवा विक्रेता रात में अपनी नींद खराब कर उन्हें दवा देता है। यह वाकई सराहनीय कार्य है और दवा विक्रेताओं की इसके लिए तारीफ की जानी चाहिए। वहीं, दवा विक्रेताओं को भी चाहिए कि मरीज को सही दवा दें। कायर्क्रम में दवा विक्रेताओं ने निरीक्षण के दौरान अधिकृत व्यक्ति को ही दुकान में जांच के लिए आने की मांग उठाई। जिस पर सदर विधायक ने उनकी समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।

कायर्क्रम में दवा विक्रेताओं को प्रमाणपत्र वितरित कर उन्हें सम्मानित किया गया। अंत में अध्यक्ष डॉ. बृजेंद्र दुबे ने उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया। कायर्क्रम का संचालन पवन अग्रवाल ने किया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल, डॉ. बृजेंद्र दुबे, डॉ. मुकेश साहनी, उपाध्यक्ष प्रतीक गर्ग हरिश्चंद्र वर्मा कुलदीप पुरवार, निखिल, याद खां आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment