आईपीएस अधिकारियों के तवादले ,, मीनाक्षी कात्यायन बनी एसपी भदोही,,

Transfer of IPS officers Meenakshi Katyayan became SP Bhadohi

Lucknow news today । उत्तर प्रदेश में बीते दिनों हुए आईपीएस अधिकारियों के तबादलों में सोमवार की देर रात परिवर्तन किया गया है। जारी की गई लिस्ट के अनुसार लखनऊ कमिश्नरेट मैं तैनात आईपीएस अधिकारी विनीत जायसवाल का ट्रांसफर निरस्त करते हुए उनके स्थान पर अनिल कुमार द्वितीय को चंदौली का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है । भदोही के कप्तान रहे अनिल कुमार द्वितीय की जगह पर गौतम बुध नगर कमिश्नरेट में तैनात मीनाक्षी कात्यायन को भदोही का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है। जबकि डॉक्टर के एजीलरासन को वाराणसी में जेसीपी बनाया गया है वह अभी तक आईजी यूपी 112 में पोस्टेड थे । अब वह वाराणसी जेसीपी बनाकर भेजे गए। देखिये लिस्ट

Leave a Comment