रातों रात सम्पर्क मार्ग पर जगह जगह भरे गए गड्ढे लगाए गए पौधे
सफाई व्यवस्था को भी दुरुस्त बनाने में नहीं छोड़ी कोई कसर
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के जनपद आगमन में जहां एक और विभागीय अम्लों ने मशक्कत तेज कर दी तो वही रातों-रात में ही ग्राम सरसौखी के सम्पर्क मार्ग पर सड़क और गड्डों को दुरुस्त कराया गया सड़क के किनारे पौधा रोपण और सफाई व्यवस्था को चौकस बनाने में दर्जनों कमर्चारी जुटे रहे। मंगलवार की देर शाम तक प्रशासनिक अमला व्यवस्थाओं को पूरा करने में पूरी ताकत से जुटा रहा।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के जनपद आगमन को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई थी । सोमवार को जब उनके आने का प्रशासनिक स्तर पर कायर्क्रम जारी हुआ तो समूचे प्रशासनिक अमले और विभागीय अधिकारियों में हलचल तेज हो गई सुबह से ही सरकारी गाड़ियां इधर से उधर दौड़ने लगी और जहां जहां भी महामहिम का कायर्क्रम तय किया गया था वहां वहां व्यवस्थाओं को चाक चौबंद बनाए जाने की दिशा में कमर्चारी और अधिकारी युद्ध स्तर पर जुटे नजर आए ।
बताते चलें कि राज्यपाल महोदय को जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर द्वारा आना है और उसके बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज और ग्राम सरसौखी में पहुंचना है उक्त दोनों कायर्क्रमों को देखते हुए प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों ने वहां की व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाए जाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। ग्राम सरसौखी में तो मुख्य हाइवे से गांव के लिए जाने वाली लिंक रोड पर जहां-जहां भी गड्ढे और सड़क उखड़ी हुई पड़ी थी वहां वहां उसे दुरुस्त कर दिया गया सड़क के दोनों ओर पौधारोपण का काम भी देखने को मिला।
सरसौखी गांव के परिषदीय विद्यालय का रातोंरात हुआ कायाकल्प
उरई। ग्राम सरसौखी में वैसे तो परिषदीय विद्यालय प्राइमरी व जूनियर एक ही परिसर में खुले हुये हैं। लेकिन दोनों विद्यालय को चमकाने के लिये प्रशासनिक अमला पूरी ताकत से जुटा हुआ था। गांव के कम्पोजिट विद्यालय के दोनों बरामदों में रातों रात टाइल्स बिछा दिये गये तो आंगनबाड़ी केंद्र भी चकाचक हो गया।

विद्यालय परिसर में जहां पर भी आने जाने का रास्ता नहीं था वहां सीसी कर उसे ठीक कराया जा रहा था। जब मीडिया टीम गांव के कम्पोजिट विद्यालय का जायजा लेने पहुंची तो वहां पर दो सैकड़ा से अधिक तो सफाई कर्मी मुख्य मार्ग से गांव तक जाने वाले सम्पर्क मार्ग के दोनों ओर सफाई करने में जुटे हुये थे। जब इस संबंध में गांव के ग्रामीणों से बात की गयी तो उनका कहना था कि राज्यपाल के गांव आगमन पर उनके गांव के विद्यालय का कायाकल्प हुआ यह अच्छी बात है। लेकिन गांव की गलियां आज भी गंदगी से अटी पटी हुयी है।
छह घंटे जिला मुख्यालय में रुकेगी महामहिम राज्यपाल
उरई। प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पुलिस लाइन स्थित हैलीपैड पर हैलीकाप्टर 10 बजे लैंड करेगा। इसके बाद वह 10 बजकर 50 मिनट पर यहां से सीधे राजकीय मेडिकल कालेज का निरीक्षण करने पहुंचेगी वहां से 12 बजे वह ग्राम सरसौखी के परिषदीय विद्यालय में पहुंचेगी जहां निरीक्षण उपरांत वह 12.30 बजे लोनिवि गेस्ट हाउस में आयेगी। इसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय सभाकक्ष में समीक्षा बैठक में शामिल होंगी। यही पर अन्य विभागीय अधिकारियों से भेंट करने के उपरांत वह 4 बजकर 5 मिनट पर पुनः पुलिस लाइन हैलीपैड पर पहुंचकर हमीरपुर के लिये प्रस्थान करेंगी।
