
Agra news today । उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में रविवार को एक ऐसी घटना हुई जिसको जिसने भी सुना वह इसे भगवान का चमत्कार मान रहा है। दरअसल आज आगरा जनपद के भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश बघेल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था । परिवार बालों को जब डॉक्टरों से यह पता चला तो वहां की पुकार मच गई दुखी मन से ही परिजन पूर्व जिला अध्यक्ष को अस्पताल से घर ले आए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किए गए पूर्व जिला अध्यक्ष महेश बघेल जब घर पहुंचे तो उनकी सांसे चलने लगी । अचानक हुई इस चमत्कार से घरवाले खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं और उन्होंने पूर्व जिलाध्यक्ष को अस्पताल में भर्ती कराया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जहां उनका अभी भी इलाज चल रहा है।
यह है मामला
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार आगरा जनपद के भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष महेश बघेल पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार उनका उपचार आगरा के राजा मंडी में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है । रिपोर्ट के अनुसार जब उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई तो परिजनों ने उन्हें आगरा के पुष्पांजलि अस्पताल में भर्ती कराया । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रविवार की सुबह इस अस्पताल के डॉक्टरों ने पूर्व जिला अध्यक्ष महेश बघेल को मृत घोषित कर दिया जब इस बात की जानकारी परिजनों को ही तो वहां शोक की लहर दौड़ गई और परिवार वाले दुखी मन से उनको लेकर घर पहुंच गए। रिश्तेदारों व अन्य समर्थकों को जब जानकारी हुई तो वहां लोगों का जमावड़ा भी लगने लगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जैसे ही परिवार वाले पूर्व जिला अध्यक्ष श्री बघेल को घर लेकर पहुंचे तो घर में परिवार वाले रो-रो कर चीखने लगे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान किसी परिवार वालों ने उनका हाथ जोर से हिला दिया इसके बाद उनकी सांसें चलने लगी और जब इस बात की जानकारी परिजनों को हुई तो उनमें खुशी की लहर दौड़ गई और आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष के भाई राजेंद्र बघेल ने बताया कि उनके भाई के पैर में चोट लगी थी इससे इंफेक्शन हुआ और इसका ऑपरेशन कराया गया उनके अस्पताल से छुट्टी होने वाली थी तभी उनको अटैक आ गया इसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया मगर वहां हालत में सुधार नहीं हुआ तभी वह पुष्पांजलि अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर उनकी स्थिति थोड़ी सुधरी जहां पर आज सुबह यह बताया गया कि उनके भाई अब नहीं रहे। यह सूचना पर दुखी हुए परिवार वाले जब उनको लेकर घर पहुंचे तभी किसी परिवार वालों ने रोते समय उनका हाथ हिलाया जिससे उनमें दोबारा जान आ गई। उनके भाई का कहना है कि ये ईश्वर का चमत्कार है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार परिवार वालों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां के डॉक्टरों का कहना है कि हार्टबीट सही है माइंड भी सही है और धीरे-धीरे वह रिकवर होंगे।
Contact for advertisement : 9415795867


 
															 
															 
											 
				



