औरैया में अपर जिलाधिकारी ने कर-करेक्तर की समीक्षा कर दिए जरूरी निर्देश,,

In Auraiya, the Additional District Magistrate reviewed the tax-corrector, gave necessary instructions,

(ब्यूरो रिपोर्ट )

Auraiya news today । यूपी के औरैया जनपद में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह की अध्यक्षता में कर-करेक्तर की विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई। अपर जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधितों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कार्य योजना तैयार कर मासिक लक्ष्य सुनिश्चित करें, उसमें किसी प्रकार की शिथिलता पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध शासन को अवगत कराते हुए कार्यवाही की जाएगी। अपर जिलाधिकारी ने वाणिज्य कर, स्टांप, विद्युत देय, नगर निकाय, वाणिज्य कर,वन विभाग, लघु सिंचाई सहित आबकारी व परिवहन विभाग के वसूली संबंधी कार्यों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने समस्त नगर पालिका/नगर पंचायत अधिकारी को निर्देशित किया कि हाउस टैक्स वसूली को बढ़ाया जाये। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि बिना किसी अनुमति के कहीं भी नुमाइश/मेला संचालित न किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सम्बंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में बिना अनुमति प्राप्त किए प्रदर्शनी/मेला आदि आयोजित न किए जाएं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित, उप जिलाधिकारी सदर अखिलेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी बिधूना निशांत तिवारी, उप जिलाधिकारी अजीतमल संध्या शर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment